सरकार को शराबबंदी के लिए बाध्य करेगा मोर्चा

जागरण संवाददाता, इटावा : शराब बंदी संयुक्त मोर्चा आगामी 2 अक्टूबर को लखनऊ में जीपीओ पार्क स्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:03 PM (IST)
सरकार को शराबबंदी के लिए बाध्य करेगा मोर्चा
सरकार को शराबबंदी के लिए बाध्य करेगा मोर्चा

जागरण संवाददाता, इटावा : शराब बंदी संयुक्त मोर्चा आगामी 2 अक्टूबर को लखनऊ में जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह शुरू करके प्रदेश सरकार को बिहार प्रांत की भांति समूचे प्रदेश में शराबबंदी करने के लिए बाध्य करेगा। यह ऐलान मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान ¨सह ने शाहजहांपुर में संपर्क करने के बाद इटावा आकर कार्यालय पर बैठक करके किया।

उनका कहना है कि प्रदेश में कई जिलों में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में परचून और चाय के खोखा की आड़ में शराब का अवैध कारोबार निरंतर बढ़ रहा है। मोर्चा शराबबंदी के लिए अर्से जनजागरण अभियान चला रहा है, 28 सितंबर को कानपुर फूलबाग में एकत्रित होकर लखनऊ के लिए कूंच करेंगे। शासन-प्रशासन मंदिर, विद्यालय, अस्पताल तथा मलिन वस्तियों के आसपास स्थापित शराब की अधिकृत दुकानों का लाइसेंस निरस्त करके बंद कराए। बैठक में सौरभ दुबे, करतार ¨सह, प्रताप ¨सह कुशवाहा, रामस्वरूप कठेरिया, जीसी चतुर्वेदी, संतोष गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी