शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, इटावा : समाज सेवी संस्था जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के फेडरेशन-5 यूनिट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:51 PM (IST)
शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया
शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, इटावा : समाज सेवी संस्था जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के फेडरेशन-5 यूनिट-2 की जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली द्वारा जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत रामगंज चौराहा स्थित पार्टी प्वाइंट पर महान दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की केंद्रीय समिति की सदस्य मीरा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वनलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में शहीद जनम ¨सह, कारगिल युद्ध में शहीद गनर मनोज शर्मा के परिजनों, अवकाश प्राप्त भैरों ¨सह भदौरिया एवं सूबेदार अर¨वद यादव का सम्मान किया गया। ग्रुप की निदेशक संगीता अग्रवाल के पुत्र मेजर सनी ¨सघल जो आज भी देश की सेवा कर रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा उनके कार्यों की प्रशंसा की गई। शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉक्टर अशोक दीक्षित को भी ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने की। जायंट्स विशेष समिति के सदस्य प्रोफेसर आरके अग्रवाल, फेडरेशन-5 उपाध्यक्ष अजय मिश्रा एवं यूनिट-2 की डायरेक्टर नमिता तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कवयित्री रिचा राय ने शहीदों की कविता बोलकर सबकी आंखें नम कर दीं। संचालन उर्वशी द्विवेदी एवं श्रीमती क्षमा दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन निदेशक संगीता अग्रवाल ने किया। यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन जायंट्स ग्रुप इटावा द्वारा नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का एसएसपी चौराहा पर उद्घाटन डा. उष्मा मिश्रा, मनोचिकित्सक व सफाई कर्मचारी राकेश कुमार के करकमलों द्वारा कराया गया। प्रतीक्षालय के निर्माण में कमल जैन व सुबोध जैन ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जायंट्स इंटरनेशनल विशेष समिति के सदस्य आरके अग्रवाल ने यात्रियों के लिए एक स्थायी पानी की टंकी रखवाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए गर्मियों से पहले इसकी व्यवस्था करने को कहा गया। इस अवसर पर नीलिमा जैन, प्रशासनिक निदेशक रामचंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, अशोक वर्मा, राम प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, अर्पित गर्ग, केडी कौशिक, डा. विपिन चंद गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी