स्वयंसेवकों ने खेल मैदान से साफ की खरपतवार

जासं, इटावा : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:47 PM (IST)
स्वयंसेवकों ने खेल मैदान से साफ की खरपतवार
स्वयंसेवकों ने खेल मैदान से साफ की खरपतवार

जासं, इटावा : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने अपना दूसरा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम अधिकारी रेखा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में बताया और स्वच्छता ही सेवा है को अपनाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को इस हेतु सजग प्रहरी बनने के लिए जुट जाने को कहा।

स्वच्छता को मिशन मानकर शिविर में महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी और सहायक प्रोफेसर डॉ. अजय दुबे के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने खेल के मैदान में उग आए खर-पतवार को उखाड़कर साफ किया और उसे उपयोग लायक बना दिया। बाद में डॉ. दुबे ने स्वयंसेवकों को इकाईयों में बांटकर कई तरह की गतिविधियां आयोजित कीं। शिविर में डॉ. रमाकान्त राय ने दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ. रिपुदमन ¨सह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों की स्वच्छता मिशन में सहयोग की सराहना की। डा. श्यामपाल ¨सह, चन्द्रप्रभा, डॉ. अमित कुमार, श्यामदेव यादव और सपना वर्मा समेत सभी कार्यालय सहायक भी सहभागी रहे।

chat bot
आपका साथी