मेलों से दूर हो जाते गिले-शिकवे

संवाद सहयोगी, भरथना : मेला आपसी सछ्वावना मेल मिलाप के प्रतीक हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:44 PM (IST)
मेलों से दूर हो जाते गिले-शिकवे
मेलों से दूर हो जाते गिले-शिकवे

संवाद सहयोगी, भरथना : मेला आपसी सछ्वावना मेल मिलाप के प्रतीक हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले मेले, धार्मिक कार्यक्रम लोगों के आपसी गिले शिकवे दूर करने में भूमिका निभाते हैं।

यह बात नगर के इटावा रोड स्थित श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर चार दिवसीय मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप यादव व भरथना ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने कही। इससे पूर्व मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान दास शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा सर्राफ, समिति के महामंत्री रामौतार व कोषाघ्यक्ष राजेश पोरवाल, महेन्द्र ¨सह पाल भूरे द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ब्लाक प्रमुख द्वारा मेला परिसर में बाहर से आए दुकानदारों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हाकिम ¨सह ने मंदिर परिसर में एक शौचालय का निर्माण कराने की घोषणा की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजेन्द्र ¨सह चौधरी, शिक्षक नेता ओमकार यादव, राधेश्याम पारेवाल, कृष्ण ¨सह सेंगर, श्रीभगवान पोरवाल, अशोक कुमार चोपड़ा, केके यादव, उपाध्यक्ष राजीव तिवारी सभासद, संयुक्त मंत्री रवि पोरवाल छुन्नी , उधोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल (रज्जन), विवेक पोरवाल, मदन ¨सह तोमर, अरविन्द कुमार दुबे, निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार यादव, करुणा शंकर दुबे, राजेन्द्र दीक्षित, ग्राम प्रधान असफपुरा सुनील यादव, माधवराम दुबे, श्रीचन्द्र गोस्वामी, पप्पन यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी