आज से फिर चलेंगी निरस्त सात ट्रेनें

जागरण संवाददाता, इटावा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के निकट पनकी रेलवे स्टेशन पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:35 PM (IST)
आज से फिर चलेंगी निरस्त सात ट्रेनें
आज से फिर चलेंगी निरस्त सात ट्रेनें

जागरण संवाददाता, इटावा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के निकट पनकी रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉ¨कग कार्य को लेकर इटावा जंक्शन पर ठहराव करने वाली सात ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। आज से इन सातों ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

लखनऊ से दिल्ली तथा आगरा के मध्य रोजाना आवागमन करने वाली आम यात्रियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली गोमती एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा सात प्रांतों के मध्य रोजाना आवागमन करने वाली हावड़ा-श्रीगंगानगर तूफान मेल, फरक्का एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार से दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस तथा कानपुर-टूंडला पैसेंजर 13 से 25 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दी गई थी। इससे दैनिक यात्रियों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया कि तूफान तथा महानंदा का नेट पर चलने तथा अन्य ट्रेनों में 26 सितंबर से आरक्षित टिकट जारी होने तथा मंडल मुख्यालय से इन ट्रेनों के संबंध कोई संदेश न आने से स्पष्ट है कि आज से इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी