बच्चों ने जानी विषधारी व विषहीन सर्पों की पहचान

जासं, इटावा : पुलिस मॉडर्न स्कूल में अतिथि वक्ता के रूप में आए नरायन कालेज ऑफ साइंस एंड आट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:25 PM (IST)
बच्चों ने जानी विषधारी व विषहीन सर्पों की पहचान
बच्चों ने जानी विषधारी व विषहीन सर्पों की पहचान

जासं, इटावा : पुलिस मॉडर्न स्कूल में अतिथि वक्ता के रूप में आए नरायन कालेज ऑफ साइंस एंड आ‌र्ट्स के उपप्रधानाचार्य व वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बच्चों को अपने आसपास पाए जाने वाले विषहीन व विषधारी सर्पों की पहचान करने का सरल प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का सर्प अचानक से सामने आने या दिखाई देने पर बिल्कुल भी न घबराएं न डरें बल्कि हिम्मत से काम लें और उसे वहां से जाने दें वह कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा क्योंकि वे सिर्फ अपने भोजन की तलाश में ही घरों में घुसते हैं। इनका जीवन बचाएं ये अमूल्य हैं क्योंकि यही सर्प हमारे घरों व खेतों में पाए जाने वाले चूहों की बढ़ती संख्या पर प्राकृतिक रूप से नियंत्रण भी रखते हैं। कार्यशाला में द्वितीय अतिथि वक्ता मोटिवेटर अमित तिवारी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए कई संस्मरणों से अवगत कराया और कहा कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। हमारी समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो क्योंकि आत्मविश्वास ही हमारी ताकत है जो हमें जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना ने कहा कि समय आ गया है कि हमें प्रकृति के मूल सिद्धांतों को समझना होगा। प्रकृति से हमारी अधिकतम दूरी हमें कई कठिन समस्याओं से रूबरू कराएगी। कार्यशाला में उप प्रधानाचार्य संतोष पालीवाल, एकाउंट्स प्रवक्ता विष्णु श्रीवास्तव व जीव विज्ञान प्रवक्ता ज्योत्सना ¨सह मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी