लगेज ठेकेदार पर अंकुश लगाने की मांग

जासं, इटावा : परिवहन निगम के लगेज ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाकर चालक-परिचालक व अन्य कम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:05 PM (IST)
लगेज ठेकेदार पर अंकुश लगाने की मांग
लगेज ठेकेदार पर अंकुश लगाने की मांग

जासं, इटावा : परिवहन निगम के लगेज ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाकर चालक-परिचालक व अन्य कर्मी लामबंद हो गए हैं। इसके तहत उस पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा को ज्ञापन सौंपा है। इसकी प्रतियां निगम के वरिष्ठ अधिकारियों तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष इंपलाइज यूनियन तथा संयुक्त परिषद को भेजी गई हैं।

परिवहन परिचालक वीर ¨सह, राजीव श्रीवास्तव, रोशनी, बॉबी, देवेंद्र शर्मा, अश्वनी सहित करीब चार दर्जन परिवहन कर्मियों ने ठेकेदार के उत्पीड़न तथा अशोभनीय भाषा में धमकाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कर्मियों का कहना है कि शहर में शास्त्री चौराहा से पक्का बाग भाटिया पंप तक बाइक सवार गुर्गों के साथ सवार होकर बसों को रुकवाकर लगेज चेक करने के नाम पर वसूली करता है। सही स्थिति दर्ज होने के बावजूद उत्पीड़न करता है।

chat bot
आपका साथी