विधानसभा 2017 में जब्त नहीं हुआ धन

जागरण संवाददाता, इटावा : विधानसभा 2017 में चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा से ज्यादा धन लेकर आवागमन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:21 PM (IST)
विधानसभा 2017 में जब्त नहीं हुआ धन
विधानसभा 2017 में जब्त नहीं हुआ धन

जागरण संवाददाता, इटावा : विधानसभा 2017 में चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा से ज्यादा धन लेकर आवागमन करने वालों को काफी संख्या में पकड़ा गया लेकिन सभी तथ्यात्मक साक्ष्य प्रस्तुत करके अपना धन वापस पाने में सफल रहे। इससे किसी का धन जब्त नहीं किया गया।

प्रदेश संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जनपदों से विधानसभा 2017 के दौरान दिसंबर 2016 से लगी आचार संहिता के दौरान जब्त की रकम तथा उसमें पुरानी करेंसी के 1000 तथा 500 रुपये नोटों की जानकारी मांगी। इसके तहत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण ¨सह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कई लोग निर्धारित रकम से ज्यादा रकम रखने के आरोप में पकड़े गए। उस समय प्रेक्षक के निर्देशन में गठित टीम के समक्ष पकड़े गए लोगों ने साक्ष्य प्रस्तुत करके रकम रखने का सही कारण स्पष्ट कर दिया था। इससे किसी का भी धन जब्त करके कोषागार में नहीं रखवाया गया। धन जब्त न होने की आख्या शून्य प्रेषित की गई है।

chat bot
आपका साथी