घनी आबादी के बीच से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

जागरण संवाददाता, इटावा : शहर की घनी आबादी सिविल लाइन में चोरों ने बंद पड़े मकान से लाखों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:03 PM (IST)
घनी आबादी के बीच से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
घनी आबादी के बीच से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

जागरण संवाददाता, इटावा : शहर की घनी आबादी सिविल लाइन में चोरों ने बंद पड़े मकान से लाखों रुपये का माल उड़ा दिया। भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व विकास अधिकारी सतीश खुराना शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. सीएस दुबे के बगल में रहते थे। वे किसी कार्य से अपने बेटे के पास दिल्ली गए हुए थे। उनका मकान बंद था। गुरुवार की सुबह उनके मकान के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। सूचना मिलने पर वे दिल्ली से आनन फानन में आए। चोरों ने उनके मकान से सारा सामान खंगाला और जिसमें से कई कीमती सामान ले गए। सतीश खुराना ने बताया कि चोरों ने एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरियां, दो सिलेंडर, बीसीआर सहित अलमारी के कपड़ों पर भी हाथ साफ कर दिया। उन्होंने पूरे घर को आराम से खंगाला। कई कमरों के ताले तोड़ दिए और सारे सामान को उलटपुलट कर दिया। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। यह वो इलाका है जहां पर प्रतिष्ठित लोग रहते हैं और काफी घनी आबादी है। घटना को देखकर ऐसा लगता है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया। करीब से चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी