शहर का बाजार अब दो शिफ्टों में खुलेगा

जागरण संवाददाता इटावा बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में बाजार को खोलने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:04 PM (IST)
शहर का बाजार अब दो शिफ्टों में खुलेगा
शहर का बाजार अब दो शिफ्टों में खुलेगा

जागरण संवाददाता, इटावा : बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में बाजार को खोलने की नई व्यवस्था लागू की गई है। अब शहर का बाजार दो शिफ्टों में खोला जाएगा। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि पहली शिफ्ट में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से सायं आठ बजे तक बाजार खुलेगा। यह क्रम प्रतिदिन लागू होगा। आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं व्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील सदर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें व्यापार मंडल के अनंत प्रताप अग्रवाल, जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल व वीके वर्मा द्वारा आम सहमति के आधार पर प्रस्ताव पास किए गए थे। बैठक में तय किए गए निर्णयों के अनुसार ही प्रतिदिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सब्जी, फल व किराने की दुकानें खुलेंगी। इसके बाद यह दुकानें बंद हो जाएंगी। अगले दिन यह दुकानें उक्त समय पर खोली व बंद की जाएंगी। इन दुकानों के बंद हो जाने के बाद शेष बाजार की दुकानें दोपहर 12 बजे से सायं आठ बजे तक खुली रहेंगी। जिसमें कपड़ा, रेडीमेड, सराफा, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटो मोबाइल्स, मोबाइल आदि की दुकानें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, दही, पनीर, हलवाई व मेडिकल स्टोर से संबंधित दुकानों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। किसी भी प्रकार के व्यापारिक व वाणिज्यक आवागमन को बाधित नहीं किया जाएगा। साप्ताहिक बाजार जैसे रविवार बाजार इत्यादि नहीं लगाए जाएंगे। श्रम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक बंदी पूर्ववत लागू होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों पर बिना मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को स्वेच्छा से मास्क वितरित करेंगे। कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए आवागमन नियंत्रित करने के उद्देश्य से रात्रि 9 बजे से प्रात: 6 बजे तक लगाया गया नाइट क‌र्फ्यू पूर्ववत लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के मध्य प्रस्तावित किए गए इन प्रस्तावों को सहमति के आधार पर 30 अप्रैल तक खोला और बंद किया जाएगा। इससे कोविड को नियंत्रित करने में खासी मदद मिलेगी। व्यापारी नेता अनंत प्रताप अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा कि बाजार में अधिक भीड़ न हो इसलिए व्यापार को दो कैटागरी में बांटा गया है। सभी व्यापारी शनिवार से नियमों का पालन करें। वहीं उद्योग व्यापार मंडल बंसल गुट के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि समय सीमा में कारोबार करना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। कोरोना पर नकेल कसने के लिए कारोबार बंद या समय सीमा से व्यापारी व उसका सहयोगी आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी