बच्चों ने रैली निकाल कर बताया वोट का महत्व

जासं इटावा ताखा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:19 PM (IST)
बच्चों ने रैली निकाल कर बताया वोट का महत्व
बच्चों ने रैली निकाल कर बताया वोट का महत्व

जासं, इटावा : ताखा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाल कर वोट का महत्व बताया। वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं, वोट डाल कर्तव्य निभाएं का संदेश दिया।

बीईओ उपेंद्र कुमार भारती के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय अधीनी, सोरो, समथर, नगला पछाय, नगला पंछी, किशनपुर, रौरा, भड़रपुर समेत कई विद्यालयों में रैली निकाली गई। कम्पोजिट विद्यालय बकौली में ब्लाक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली बकौली गांव के बाजार, पंचायत भवन से होती हुई गमा देवी के मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिला स्काउट शिक्षक अच्युत त्रिपाठी, ब्लाक स्काउट मास्टर अवनीश दुबे, राजकुमार, गीता दोहरे, ओमप्रकाश, अमित चौहान, राधाकृष्ण, प्रदीप बाबू, मोहित भदौरिया, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी