मन बहलाने के लिए बच्चों को कराया योग

संवाद सहयोगी ताखा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच विद्यालयों में पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 07:08 PM (IST)
मन बहलाने के लिए बच्चों को कराया योग
मन बहलाने के लिए बच्चों को कराया योग

संवाद सहयोगी, ताखा : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच विद्यालयों में पहुंचे बच्चों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठाया गया। बच्चों को मन बहलाने के लिए योग कराया गया। शासन के निर्देश पर मंगलवार को छह से आठ तक के विद्यालय खोल दिए गए। ताखा ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20 से 40 फीसद उपस्थिति के बीच बच्चे विद्यालय तो पहुंचे लेकिन वे संक्रमण की आशंका से ससंकित दिखे। ज्यादातर बच्चों ने काफी दिनों के बाद अपने सहपाठियों से मिलने के बाद भी उचित दूरी बनाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द में पहुंचे 18 छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में देवेश त्रिवेदी ने शारीरिक दूरी के साथ बैठाया। प्रार्थना सभा में भी दूरी का पालन किया गया। कंपोजिट विद्यालय पटियायत में 300 से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। पहले दिन बच्चों की संख्या कम रही। विद्यालय आने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार व शिक्षक उपेंद्र कुमार ने एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर योगाभ्यास कराया। कक्षाओं में सभी बच्चों को मास्क लगाकर बैठाया। शिक्षकों ने बताया कि पहला दिन है, इसलिए बच्चे कम आए हैं। धीरे-धीरे आना शुरू हो जाएंगे। सभी अभिभावकों से भी बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति ली जा रही है। उच्च प्राथमिक विद्यालय ताखा में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने, कठौतिया में राधाकृष्ण ने, मोहरी में सरोज गुप्ता ने, समथर में अनिल दुबे ने, अधीनी में राजकुमार व बेलाहार में उत्तर कुमार ने, अमथरी में विकास यादव, बकौली में अवधेश राठौर ने विद्यालय आने वाले बच्चों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए अध्यापन किया।

chat bot
आपका साथी