मुख्य चिकित्साधिकारी ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए

जागरण संवाददाता इटावा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास ने बताया कि इस समय डेंगू एवं वायरल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:17 PM (IST)
मुख्य चिकित्साधिकारी ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए
मुख्य चिकित्साधिकारी ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए

जागरण संवाददाता इटावा : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास ने बताया कि इस समय डेंगू एवं वायरल बुखार के साथ मलेरिया एक जटिल समस्या बना हुआ है। इससे बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। उन्होंने कहा कि डेंगू का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। उपचार लक्षणों के आधार पर है। बुखार आने पर विश्राम करना चाहिए।

उनका कहना है कि शरीर का तापमान कम रखने के लिए पानी की पट्टियां रखनी चाहिए तथा पैरासीटामोल की गोली उम्र के अनुसार देनी चाहिए। मच्छरों के प्रजनन वाले स्थान जैसे- ड्रम, वैरल, मिट्टी के वर्तन, जार आदि की सफाई करते रहना चाहिए।

--------

डेंगू के लक्षण:

अचानक तेज बुखार आना, आंखों के पीछे दर्द, तेज सिर दर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होना, भूख न लगना, मुंह का स्वाद खराब होना, पेट दर्द होने पर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिखा कर उपचार ले सकते हैं। इस समय बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। इससे बचने के लिए शरीर को ढक कर रखना तथा फुल ड्रेस पहनना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी