फाइनेंस कंपनी से बचने को बदला ट्रक का चेसिस नंबर

संवाद सहयोगी जसवंतनगर फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए एक ट्रक ट्रेलर मालिक ने ट्रक का रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:40 PM (IST)
फाइनेंस कंपनी से बचने को बदला ट्रक का चेसिस नंबर
फाइनेंस कंपनी से बचने को बदला ट्रक का चेसिस नंबर

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए एक ट्रक ट्रेलर मालिक ने ट्रक का रजिस्ट्रेशन एवं चेसिस नंबर बदलकर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया। ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जसवंतनगर थाना की चौकी जौनई के समीप पुलिस संदिग्धों का तलाशी अभियान चला रही थी, तभी सूचना मिली कि जसवंतनगर से आगरा की ओर जा रहा एक ट्रक ट्रेलर आरजे 27 जीबी 2554 फर्जी रजिस्ट्रेशन पर चल रहा है। चालक ट्रक ट्रेलर को ठिकाने लगाने के चक्कर में है। उपनिरीक्षक अतिवीर चौहान ने आ रहे ट्रक ट्रेलर को देख रुकवा लिया। चालक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र जयनारायण सिंह निवासी 57 शास्त्री नगर थाना भीलवाड़ा राजस्थान तथा हाल पता 71 आजाद नगर सेती थाना चित्तौड़गढ़ राजस्थान बताया। पुलिस ने ट्रक ट्रेलर के कागजात मांगे तो उस पर वाहन नंबर आरजे 27 जीबी 2554 जमुना लाल गुर्जर पुत्र कूकाजी गुर्जर नाहरगढ़ तहसील भदेसर चितौड़गढ़ राजस्थान के नाम से पंजीकृत पाया। ट्रक ट्रेलर के कागजातों तथा ट्रक ट्रेलर पर लिखे इंजन नंबर व चेचिस नंबर में काफी अंतर देखा। पुलिस ने भौतिक सत्यापन के साथ वाहन एप पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को चेक किया। जब गड़बड़ी दिखी तो चालक से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में ट्रक ट्रेलर चालक व मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उसके पास इसके अलावा एक और ट्रक ट्रेलर है। उसने फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए उसका नंबर इस गाड़ी पर अंकित किया है। कोरोना के चलते वह किस्तें समय से जमा नहीं कर पाया। फाइनेंसर खींच न ले जाए, इसलिए दूसरे ट्रेलर की नंबर प्लेट इस ट्रेलर में लगा दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी कर वाहन का संचालन करने के आरोप में मालिक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी