सीडीओ को अभिलेखों में मिली काफी कमियां

संवादसूत्र ऊसराहार ताखा ब्लॉक मुख्यालय का सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया तो अभिलेखों मे का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:22 PM (IST)
सीडीओ को अभिलेखों में मिली काफी कमियां
सीडीओ को अभिलेखों में मिली काफी कमियां

संवादसूत्र, ऊसराहार : ताखा ब्लॉक मुख्यालय का सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया तो अभिलेखों मे काफी कमियां मिली, मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण रजिस्टर तक को दुरूस्त नही किया गया था उन्होंने बीडीओ को कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा एक सप्ताह के अंदर सभी अभिलेख दुरस्त करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. अचानक ताखा ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे उन्होंने बीडीओ पीएन यादव को तलब करते हुए मनरेगा व आवासों सहित अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा। मनरेगा के रजिस्टर में उन्हें तमाम कमियां मिली कई कालमो को पूरा नही किया गया था। सीडीओ ने सवाल पर सवाल दागे तो बीडीओ सही जवाब तक नही दे पाए। अन्य अभिलेखों मे भी उन्हें कई कमियां मिली कई फाइलें तो सीडीओ के सामने प्रस्तुत तक नही कर पाए। जिस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। सीडीओ ने ताखा के गंगदासपुरा मे निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया वहां बाउंड्रीवाल का काम तो पूरा हो चुका था मगर अंदर के काम की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत सचिव को 20 दिसंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 13 दिन से शिकायत रजिस्टर में कोई शिकायत दर्ज नहीं सीडीओ राजा गणपति आर ने निरीक्षण के दौरान जब शिकायत रजिस्टर देखा तो 13 दिन से इस पर कोई शिकायत दर्ज नहीं पायी गई। जिन शिकायतों का समाधान किया गया था, जब रजिस्टर में दर्ज पीड़ित के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह नंबर ही गलत निकले। इस पर वह नाराज हुए और पीड़ितों की शिकायतों को सुनने व समाधान के पारदर्शिता के साथ निर्देश दिये।

chat bot
आपका साथी