कागजों पर पशुशेड बनाने के मामले में मुकदमा

संवाद सूत्र ऊसराहार ताखा में कागजों पर पशुशेड बनाकर 1 लाख 54 हजार 200 रुपये हड़पन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:21 PM (IST)
कागजों पर पशुशेड बनाने के मामले में मुकदमा
कागजों पर पशुशेड बनाने के मामले में मुकदमा

संवाद सूत्र, ऊसराहार : ताखा में कागजों पर पशुशेड बनाकर 1 लाख 54 हजार 200 रुपये हड़पने के मामले में खंड विकास कार्यालय के एकाउंटेंट, मनरेगा लेखा सहायक और कार्यदाई संस्था के विरुद्ध भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में मौके पर कोई पशुशेड बनाया नहीं गया था। मामले में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के बाद खंड विकास अधिकारी ताखा ने मामला दर्ज कराया है। विकास खंड ताखा की ग्राम पंचायत रुद्रपुर चमरपुर में राजरानी पत्नी बाबू राम और सियाराम पुत्र दीनदयाल के नाम पशुशेड स्वीकृति हुए थे, लेकिन लाभार्थी को बिना जानकारी दिए ही कागजों पर पशुशेड बनाकर खंड विकास कार्यालय में कार्यरत एकाउंटेंट धर्मेंद्र कुमार और मनरेगा सहायक शिवशंकर एवं कार्यदाई संस्था शौर्य कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर अनीश कुमार निवासी शांति कालोनी ने मिलकर दोनों पशुशेड की रकम 1 लाख 54 हजार 200 रुपये का बंदर बांट कर लिया था। मामले में एकाउंटेंट धर्मेंद्र और रोजगार सेवक अभिषेक के मध्य हुए विवाद के बाद मामला खुल गया था। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह और सहायक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अशोक कुमार श्रीवास्तव से स्थलीय जांच करायी थी जिसमें आरोपों की पुष्टि हो गयी थी जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ताखा को मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने दिए थे। इसी को लेकर खंड विकास अधिकारी ताखा प्रेमनाथ यादव की तहरीर पर एकाउंटेंट धर्मेंद्र कुमार सहायक लेखाकार मनरेगा शिवशंकर और शौर्य कंस्ट्रक्शन के मालिक अनीश कुमार के विरूद्ध थाना ऊसराहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। खंड विकास अधिकारी ताखा पीएन यादव ने बताया मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष गगन कुमार गौंड ने बताया कि तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी