ट्राला की टक्कर से एक्सप्रेस-वे पर नीचे गिरी कार

हसंवाद सूत्र बरालोकपुर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 130 पर लखनऊ से दिल्ली जा रही पिकअप में अनियंत्रित ट्राला ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप गाड़ी एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। चालक सूरज कुमार पुत्र लालाराम निवासी गिरधारीपुरा अजमेर रोड जयपुर ने बताया कि वह लखनऊ से दिल्ली बायोलॉजिकल नार्मल सैंपल लेकर जा रहा था। चैनल नंबर 130 पर वह गाड़ी रोककर लघुशंका के लिए नीचे उतरा था तभी पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। जिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:32 PM (IST)
ट्राला की टक्कर से एक्सप्रेस-वे पर नीचे गिरी कार
ट्राला की टक्कर से एक्सप्रेस-वे पर नीचे गिरी कार

संवाद सूत्र, बरालोकपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 130 पर लखनऊ से दिल्ली जा रही पिकअप में अनियंत्रित ट्राला ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप गाड़ी एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। चालक सूरज कुमार पुत्र लालाराम निवासी गिरधारीपुरा अजमेर रोड जयपुर ने बताया कि वह लखनऊ से दिल्ली बायोलॉजिकल नार्मल सैंपल लेकर जा रहा था। चैनल नंबर 130 पर वह गाड़ी रोककर लघुशंका के लिए नीचे उतरा था तभी पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी गाड़ी नीचे जा गिरी। उसने बताया कि वह प्रतिदिन लखनऊ से दिल्ली मेडिकल सामान लेकर जाता है। डायल-112 के पीआरबी 1612 के दारोगा राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इस संबंध में जीना क्रिटिकल लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि लखनऊ के कई लैब से सैंपल लेकर चालक कंपनी के ऑफिस महिपालपुर दिल्ली जा रहा था। तभी अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया। बुआ-भतीजे हुए घायल चौबिया थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 114 पर ग्राम खड़ैता के पास अरविद सिंह निवासी अंबेडकर नगर लखनऊ अपनी बुआ शारदा देवी व दो बच्चों के साथ दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी वहां पहुंची पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें अनिल कुमार व उनकी बुआ शारदा देवी घायल हो गए। थानाध्यक्ष जीवाराम यादव ने घायलों को कार से निकलवाकर एंबुलेंस से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा।

chat bot
आपका साथी