जलभराव से थमा कारोबार,तालाब जैसी हुई सड़क

संवादसूत्र निवाड़ीकला दो दिन की बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की हवा निकाली दी है। अहेर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:53 PM (IST)
जलभराव से थमा कारोबार,तालाब जैसी हुई सड़क
जलभराव से थमा कारोबार,तालाब जैसी हुई सड़क

संवादसूत्र, निवाड़ीकला : दो दिन की बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की हवा निकाली दी है। अहेरीपुर से बकेवर जाने वाली सड़क पर सब्जी मंडी की तरफ लगभग तीन फीट तक पानी भरा होने से नदी जैसे हालात नजर आ रहे हैं, बस्ती के कई परिवारों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। उनका कहना है कि रात में वे अपने घरों पर नहीं रहते हैं क्यों कि कच्चे मकान हैं गिरने का डर सता रहा है। बीते वर्ष भी हुआ था जल भराव ग्रामीणों ने पूर्व एसडीएम भरथना इंद्रजीत सिंह की सराहना करते हुए कहा कि गत वर्ष भी जल भराव की समस्या हुई थी तब एसडीएम भरथना ने तत्काल पंपिग सेट की व्यवस्था कर पानी निकलवा दिया था और पक्के नाले का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। उनके स्थानांतरण के बाद सभी कार्य अधूरे रह गए

मंडी में नहीं लगेंगी दुकानें मंडी के दुकानदार अशोक, मनोज और विनोद ने बताया कि परिसर में काफी पानी भरा है, इसलिए शुक्रवार को लगने वाला सब्जी बाजार नहीं लग पाएगा। ग्राहकों को सब्जी लेने दूरदराज के बाजार जाना पड़ेगा। आधा दर्जन परिवारों ने मंडी में ली शरण जल भराव के कारण करीब आधा दर्जन परिवारों ने मंडी की इमारत में शरण ली है। मंडी में रुके वेद कुमार ने बताया कि उनकी झोपड़ी में पानी भरा है इसलिए मंडी में शरण ली है। बीते वर्ष भी इसी मंडी की इमारत में रहकर गुजारा किया था। मंडी में पप्पू, तारबाबू, रामप्रकाश सहित कई लोग अपने परिवार और पालतू जानवरों के साथ रह रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक पानी कम नहीं होता यहीं रहना पड़ेगा। अधिकारी हर साल पानी की निकासी के समुचित प्रबंध करने के दावे करते हैं लेकिन होता कुछ नहीं। चमन, मुकीम, परशुराम, राजेंद्र सहित कई ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था की जाए और पक्के नाले का अधूरा कार्य जल्द पूरा कराया जाए जिससे इस समस्या से निजात मिल सके। जनता की समस्या को हल करना हमारी प्राथमिकता है, बीडीओ महेवा से बात कर पानी की निकासी के इंतजाम किये जाएंगे।

हेम सिंह

एसडीएम भरथना

chat bot
आपका साथी