बस व ट्रक टकराए, चार पीएसी जवान सहित 10 घायल

संवाद सहयोगी जसवंतनगर आगरा-कानपुर हाईवे पर ग्राम कुरुसेना से पहले नगला नवल मोड़ के पा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:00 PM (IST)
बस व ट्रक टकराए, चार पीएसी जवान सहित 10 घायल
बस व ट्रक टकराए, चार पीएसी जवान सहित 10 घायल

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : आगरा-कानपुर हाईवे पर ग्राम कुरुसेना से पहले नगला नवल मोड़ के पास रोडवेज बस व पीएसी वाहन की टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहनों में सवार 10 करीब लोग घायल हो गए, जिनमें चार पीएसी जवान हैं। दुर्घटना सुबह करीब 9.30 बजे घटित हुई। 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के जवान बलरई स्थित ब्रह्माणी मंदिर पर ड्यूटी के लिए ट्रक से जा रहे थे। आगे जा रही औरैया डिपो की बस को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक उससे टकरा गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को डिवाइडर की ओर दबा दिया, तभी आगरा की ओर तेजी से जा रही बस के चालक ने ब्रेक लगाने की काफी कोशिश की, फिर भी दोनों वाहन टकरा गए। बस में 45 सवारियां थीं। टकराने से दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़ गए। पीएसी ट्रक चालक साइड क्षतिग्रस्त हुआ जबकि बस का अगला बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना में ट्रक में सवार सात जवानों में से चार जवान ड्राइवर सुरजीत कुमार, चंदन जायसवाल, चंद्रकांत धरवाल व नवाब सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने एंबुलेंस के जरिये घायल पीएसी जवानों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया। बस में सवार छह यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जो निजी स्तर पर उपचार कराने के लिए चले गए। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सैफई जाकर घायल पीएसी जवानों का हाल जाना। सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ यातायात को सामान्य कराया। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी