31 दिसंबर को हो सकता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

संवादसूत्र ऊसराहार आगामी 31 दिसंबर को योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बुंद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:12 PM (IST)
31 दिसंबर को हो सकता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण
31 दिसंबर को हो सकता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

संवादसूत्र, ऊसराहार : आगामी 31 दिसंबर को योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का धूमधड़ाके के साथ लोकार्पण होने की पूर्ण संभावना है। ताखा के कुदरैल से प्रारंभ होकर चित्रकूट के भरतकूप तक 296 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा यह एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के साथ देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा। हालांकि अभी एक लेन को प्रारंभ किया जाएगा क्योंकि समय सीमा से एक साल पूर्व ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसका लोकार्पण कराने को लेकर यूपीडा पूरी कोशिश में लगा हुआ है, हालांकि अभी इटावा में शुरू होने में समय लग सकता है। प्रदेश के इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट के रास्ते पर बन रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनपद की सीमा ताखा-कुदरैल पर इसी सप्ताह यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश अवस्थी ने कार्य में तेजी लाने को लेकर हेलीकाप्टर से आकर अछल्दा क्षेत्र में कार्य की प्रगति को देखने के लिए कार्यदाई संस्था दिलीप विल्डकान और जिलाधिकारी को शीघ्र काम पूरा करवाने के निर्देश दिए थे। अभी एक सप्ताह पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन सात जनपदों के जिलाधिकारियों और यूपीडा एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिग से निर्माण में तेजी लाने को कहा था। आठ नदियों से गुजरेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आठ नदियों से होकर गुजर रहा है इन नदियों पर बड़े पुलों का निर्माण अंतिम अवस्था में है यह एक्सप्रेस-वे बागेन, केन, श्यामा, चन्दावल, बिरमा, यमुना, बेतवां और सेंगर नदियों के ऊपर से गुजरेगा इनमें यमुना और बेतवां नदियों पर लंबे पुल बनाए गए हैं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कुल चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 लंबे पुल, और छह टोल प्लाजा, सात रैम्प प्लाजाए 266 छोटे पुल तथा 18 फ्लाईओवर बनाए गए हैं। छह फ्यूल स्टेशन बनेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हर तरह के वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए आधा दर्जन जगहों पर फ्यूल पंप लगाए जाएंगे हालांकि अभी नागरिक सुविधाओं पर कार्य शुरू नहीं किया गया है। शासन की प्राथमिकता दिसंबर तक एक्सप्रेस-वे की एक लेन को प्रारंभ करने की है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अभी चार लेन का बनाया जा रहा है भविष्य में छह लाइन तक इसे विकसित किया जा सकता है, इसी तरह से इसको डिजाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी