शेरनी जेसिका के दोनों शावक निकले मादा, एक माह बाद हुई पहचान, इटावा सफारी के बब्बर प्रजनन ब्रीडिग केंद्र को कुनवा बढ़ाने में मिलेगी मदद

इटावाजेएनएन इटावा सफारी पार्क में 12 दिसंबर 2020 को शेरनी जेसिका के पैदा हुए दो शावक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:51 PM (IST)
शेरनी जेसिका के दोनों शावक निकले मादा, एक माह बाद हुई पहचान, इटावा सफारी के बब्बर प्रजनन ब्रीडिग केंद्र को कुनवा बढ़ाने में मिलेगी मदद
शेरनी जेसिका के दोनों शावक निकले मादा, एक माह बाद हुई पहचान, इटावा सफारी के बब्बर प्रजनन ब्रीडिग केंद्र को कुनवा बढ़ाने में मिलेगी मदद

इटावा,जेएनएन : इटावा सफारी पार्क में 12 दिसंबर 2020 को शेरनी जेसिका के पैदा हुए दो शावक मादा निकले। इन दोनों की उम्र अब एक माह तीन दिन हो गई है। लगातार इनपर नजर रख रहे सफारी के डाक्टरों ने तय समय गुजरने के बाद शुक्रवार को इनकी पहचान की। दोनों शावकों के मादा निकलने से इटावा सफारी प्रशासन के अधिकारी काफी खुश नजर आए। इनका कहना था अब यह शेर का कुनबा बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

एक माह बीतने के बाद अब तक शावकों की पहचान नहीं हो सकी थी यह नर हैं अथवा मादा। जन्म के बाद यह दोनों पहली बार मां से कुछ देर के लिए अलग हो रहे थे। इस बाद से इनकी मां जेसिका नाराज न हो जाए इसके लिये डाक्टरों तथा सफारी प्रशासन ने काफी ऐतिहात बरती। डाक्टरों ने पहचान से पहले शावकों को शेरनी से अलग कर दिया गया था, उसके बाद इनका मेडिकल परीक्षण किया गया। सफारी पार्क के लिए दोनों शावकों का मादा होना एक खुशखबरी की बात है। इससे सफारी के बब्बर प्रजनन ब्रीडिग केंद्र को अपना कुनवा बढ़ाने में खासी मदद मिलेगी।

दोनों शावक पूरी तरह स्वस्थ

दोनों शावकों का वजन पांच किग्रा व चार किलो 650 ग्राम है। सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने बताया कि दोनों शावक पूर्णतया स्वस्थ हैं, इनका वजन करने के बाद इनकी पहचान की गई है और दोनों मादा पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सफारी के लिए यह खुशखबरी की बात है। सफारी में बीस शेरों के कुनबे में अब 11 मादा हो गई हैं जबकि 9 नर शेर हैं। उन्होंने बताया कि यहां पैदा हुए शावकों में तीन बच्चे हैं। सफारी में रह रही शेरनियों में इस समय जेसिका, जेनिफर, मरियम, तेजस्वनी, राधिका, गौरी, सोना, रूपा, हीर व शेरनी जेसिका के दो शावक जिनका अभी नामकरण नहीं हुआ है शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी