बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी सैफई क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:06 PM (IST)
बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सैफई : क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को हैवरा डिग्री कालेज के पीछे तिराहे पर गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की नौ बाइकें, बाइक के पार्टस और दो तमंचे व एक चाकू को गिरफ्तार किया। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि यह सफलता बघुईया बाईपास चौराहे पर वाहन चेकिग के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हैवरा डिग्री कालेज के पीछे सैफई को जाने वाले मार्ग के तिराहे पर दबिश देकर प्राप्त की गई। संयुक्त टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी रमेश सिंह व सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद हामिद थे। टीम ने मौके पर एक बाइक पर सवार अजय निवासी गिहार कालोनी थाना भोगांव जनपद मैनपुरी, मुकेश निवासी मुलायम नगर थाना फ्रेंड्स कालोनी व जितेंद्र निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कालोनी को पकड़ा। उनके पास मिली बाइक की नंबर प्लेट को आनलाइन चेक करने पर नंबर फर्जी पाया गया। कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे इटावा व अन्य जनपदों में विभिन्न स्थानों से रेकी कर बाइकें चोरी करते हैं। नंबर प्लेट बदलकर व चेसिस नंबर व इंजन नंबर खुरच कर तथा बाइकों के पार्टस बदलकर उनको सस्ते दामों पर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। गोशाला के अंदर छिपाकर रखी गई थीं बाइक विभिन्न स्थानों से चुराई गई अन्य बाइकों को हैवरा नवलपुर गांव के बीच रोड के किनारे गोशाला के अंदर घास-फूस की आड़ लगाकर छिपाकर रखा हुआ है। इस पर तीनों की निशानदेही पर आठ बाइकें और बाइकों के पा‌र्ट्स बरामद किए गए। बाइक के बरामद पा‌र्ट्स में एक नंबर प्लेट को आनलाइन चेक करने पर उसके वाहन स्वामी का नाम राहुल यादव पुत्र नरेश चंद्र यादव निवासी हैवरा थाना सैफई इटावा दिखाया गया। मुकेश व जितेंद्र पर पहले से फ्रेंड्स कालोनी थाना में चार मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी