असम से आई साइकिल रैली का उत्साह से स्वागत

जासं इटावा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एकता स्वच्छत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:43 PM (IST)
असम से आई साइकिल रैली का उत्साह से स्वागत
असम से आई साइकिल रैली का उत्साह से स्वागत

जासं, इटावा : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एकता, स्वच्छता, एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को लेकर एसएसबी गुवाहाटी फ्रंटियर की ओर से 25 अगस्त से दिल्ली के राजघाट के लिए निकली साइकिल रैली का शुक्रवार को यहां आगमन पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल के समीप स्थित भगवती होटल पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों के साथ मिलकर सशस्त्र सीमा बलों के जवानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली में शामिल जवानों का तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। रैली को देखने को लिए हाईवे किनारे लोगों की भीड़ रही। स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत, ग्राम प्रधान योगराज, सतेंद्र राजपूत, नंदराम कठेरिया, रोशन राजपूत, मंगल राजपूत आदि शामिल रहे। शाम को रैली संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पहुंची जहां पर प्रधानाचार्य डा. आनंद, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद मिश्रा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने स्वागत किया। बकेवर : साइकिल रैली बकेवर कस्बा से गुजरी। रैली में अलग-अलग बटालियन के जवान हैं। रैली ने औरैया रोड पर स्थित राजमाता गेस्ट हाउस पहुंचकर अवस्थान किया। नेतृत्व कर रहे एसएसबी की लखनऊ टुकड़ी के सीओ हरिप्रकाश शर्मा, एसएसबी के सीओ तपनदास ने बताया कि 2384 किमी की यात्रा करके दो अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर रैली का समापन होगा। रैली में अलग-अलग इन्फेंट्री सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, तेजपुर, पटना व लखनऊ के 85 जवान सहित कुल 160 जवानों का काफिला है। जनता इंटर कालेज एनसीसी के 32 कैडेट ने सीटीओ शिवेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में साइकिल रैली के जवानों को सलामी दी। चेयरमैन बकेवर विनोद दोहरे, व्यापार मंडल अध्यक्ष शीलू शर्मा ने रैली के बकेवर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली गुजरने के दौरान बकेवर थाना का फोर्स मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी