पंचायत चुनाव एक---कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां

संवाद सहयोगी जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र में द्वितीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:49 PM (IST)
पंचायत चुनाव एक---कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां
पंचायत चुनाव एक---कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : ब्लाक क्षेत्र में द्वितीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। जीजीआईसी में बनाए गए स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतपेटियां स्ट्रांग रूम में पहुंचने से पहले ही यहां की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। प्रत्येक स्ट्रांग रूम पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह पुलिसकर्मी स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी की जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को होनी है। जब तक यह मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रहेंगी। इसके चलते मतपेटियों की सुरक्षा जांचने के लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण करते रहेंगे। इसके लिए अधिकारियों को रोस्टर भी तैयार कर दिया गया है। नगर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं। ब्लॉक में मतदान समाप्त होने के बाद पोलिग पार्टियां देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में 220 बूथों से आई मतपेटियां जमा करा रही थीं। देर रात तक पोलिग कर्मियों की मतपेटी जमा कराने की कतार लगी हुई थी। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इसके लिए स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस की एक गारद यानि एक उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह के साथ पांच सिपाही नरेंद्र कुमार, दीपेंद्र कुमार, प्रद्युम्न कृष्ण इंदु प्रहलाद आदि की तैनाती की गई है, जो पल-पल की गतिविधियों पर निगाह रखेगी। अधिकारियों ने निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रांग रूम के आसपास किसी भी व्यक्ति को न आने दिया जाए। मतगणना पूरी होने तक यह फोर्स स्ट्रांग रूम के बाहर ही डेरा डालेगी।

chat bot
आपका साथी