भावी मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया

संवाद सहयोगी भरथना ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। भरथना के होली प्वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:39 PM (IST)
भावी मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया
भावी मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया

संवाद सहयोगी, भरथना : ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। भरथना के होली प्वाइंट विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह, नायब तहसीलदार विशाल सिंह ने कार्यक्रम आयोजित कर भावी मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। इसके अतिरिक्त लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को उपजिलाधिकारी के द्वारा शपथ दिलायी गई। उन्होंने सभी बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व समझाते हुए जागरूक किया। नगर पालिका कार्यालय परिसर में अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल द्वारा सभी नगरपालिका कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाई।

संवाद सूत्र, बकेवर के अनुसार : जनता कालेज में प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद विद्यार्थियों व कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को हरी झंडी प्राचार्य डॉ. नलिनी शुक्ला ने दिखाई। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज यादव ने किया। डॉ. एके पांडेय, डॉ. ललित गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संजय विश्वकर्मा, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, डॉ. इंदुबाला, डॉ. सत्यार्थ मौर्य मौजूद रहे।

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर के अनुसार : हिदू विद्यालय में मतदाता जागरुकता गोष्ठी में एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु ने शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि जो लोग 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं तथा जिनके वोट नहीं बने हैं वे अवश्य वोट बनवाएं। तहसीलदार रामानुज व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रामेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। गोष्ठी मे बच्चों ने हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे भी लगाए। लेखपाल मु. जहीर, अध्यापक विद्याराम यादव, अनिल पोरवाल, कौशलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी