सांड़ को गड्ढे में डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

संवाद सूत्र बकेवर (इटावा) लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहटी में शनिवार को एक साड़ को जिंदा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:29 PM (IST)
सांड़ को गड्ढे में डालकर जिंदा जलाने का प्रयास
सांड़ को गड्ढे में डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

संवाद सूत्र , बकेवर (इटावा) : लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहटी में शनिवार को एक साड़ को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। इससे ग्रामीण काफी परेशान थे और उसको मारने के लिए कई दिन से रणनीति बना रहे थे। ग्रामीणों ने सांड़ को पहले पकड़ा फिर हाथ-पैर बाधकर गड्ढे में डालकर ऊपर से पुआल जलाने लगे। सूचना मिलने पर कुछ मीडिया कर्मी वहा पहुंचे और फोटो खींचने लगे, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। खबर इंटरनेट मीडिया पर चलने पर पुलिस हरकत में आ गई। गाव में पुलिस को देखकर सभी लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से सांड़ को गड्ढे से बाहर निकलवाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई। हालाकि, ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला में नहीं रहने से ये खुलेआम विचरण करते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचता है।

----------

अपना मोबाइल मांगा तो पीट दिया

भरथना : ग्राम साम्हो पुठिया निवासी आशू गौतम पुत्र जागेश्वर दयाल ने थाना पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया है कि 25 नवंबर को कस्बा के मोहल्ला स्टेशन रोड निवासी एक युवक को मोबाइल दिया था। जब अपना मोबाइल लेने गया तो उसकी मोबाइल पर नीयत खराब हो गई और उसके साथ मारपीट करते हुये 2300 रुपये छीन लिए। कस्बा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आपसी मारपीट का है, न कि पैसे छीनने का। संस गोवंश से टकराने से बाइक सवार घायल

भरथना : ऊसराहार निवासी अजय दोहरे पुत्र रामलाल दोहरे एक महिला तथा दुधमुहे बच्चे के साथ बाइक से भरथना कस्बे की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह ग्राम भोली के समीप पहुंचे तभी एक छुट्टा गोवंश से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इससे वह घायल होकर बीच सड़क पर गिर पड़े। तभी उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचवाया। संस

chat bot
आपका साथी