कोरोना दो---आरोग्य भारती डॉक्टरों का टेलीफोनिक परामर्श उपलब्ध कराएगी

जागरण संवाददाता इटावा राष्ट्रीय स्वयं संघ का सहयोगी संगठन आरोग्य भारतीय कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:17 PM (IST)
कोरोना दो---आरोग्य भारती डॉक्टरों का टेलीफोनिक परामर्श उपलब्ध कराएगी
कोरोना दो---आरोग्य भारती डॉक्टरों का टेलीफोनिक परामर्श उपलब्ध कराएगी

जागरण संवाददाता, इटावा : राष्ट्रीय स्वयं संघ का सहयोगी संगठन आरोग्य भारतीय कोरोना संक्रमण काल में नि:शुल्क टेलीफोनिक परामर्श आम लोगों को उपलब्ध कराएगा। इसके लिए डॉक्टरों की सूची जारी कर दी गई है। आरोग्य भारती के जिला संयोजक डा. श्रीकांत ने बताया कि विशेषज्ञों की सलाह लेने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि पीड़ित लोगों को घर पर ही मुफ्त सलाह मिल सके और कोविड संक्रमण के दौरान उन्हें कहीं बाहर न जाना पड़े। भारतीय जनता पार्टी के डा. रमाकांत शर्मा ने बताया कि लोग समय के अनुसार ही डॉक्टरों को फोन करें। डॉक्टरों की सूची व फोन नंबर योग्य एवं आयुर्वेद : डा. श्रीकांत मोबा. 9412182207 समय दोपहर 12 से 2 बजे तक।

केवल आयुर्वेद : डा. जयकृष्ण तिवारी मोबा. 9045034211 समय दोपहर 12 से 2 बजे तक।

होम्योपैथ : डा. केके सक्सेना मोबा. 9897147204 समय दोपहर 12 से 2 बजे तक।

फिजीशियन : डा. केके शर्मा मोबा. 9412184184 समय सायं 6 से 7 बजे तक।

बाल रोग : डा. बीएस अग्निहोत्री मोबा. 9412278858 समय दोपहर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

हृदय रोग : डा. केएस भदौरिया मोबा. 7599313329 समय सायं 6 से 7 बजे तक।

नाक, कान, गला : डा. संजय कुमार मोबा. 9412283354 समय 12 से 2 बजे तक।

हड्डी रोग : डा. डीके दुबे मोबा. 9412284104 समय सायं 6 से 7 बजे तक।

दंत रोग विशेषज्ञ : डा. ऋतु शर्मा मोबा. 8218891036 समय सायं 6 से 8 बजे तक।

chat bot
आपका साथी