एंबुलेंस नाले में जाकर पलटी, तीन घायल

संवाद सहयोगी सैफई इटावा-मैनपुरी हाईवे पर ग्राम रमैयापुर के पास इटावा की तरफ से आ र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:57 PM (IST)
एंबुलेंस नाले में जाकर पलटी, तीन घायल
एंबुलेंस नाले में जाकर पलटी, तीन घायल

संवाद सहयोगी, सैफई : इटावा-मैनपुरी हाईवे पर ग्राम रमैयापुर के पास इटावा की तरफ से आ रही प्राइवेट एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नाले में जाकर पलट गई। इससे उसमें फंसे घायलों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इटावा शहर के मोहल्ला लालपुरा निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी पिकी ने शनिवार को निजी मेटरनिटी सेंटर में पुत्र को जन्म दिया था, जिसकी रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसे लेकर स्वजन श्रीकृष्ण व उनकी पत्नी लक्ष्मी सहित प्राइवेट एंबुलेंस कर मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई ले जा रहे थे। रमैयापुर गांव के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटी, जिसमें वे घायल हो गए। उनको 108 एंबुलेंस से मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया गया। तीन सड़क हादसों में चार घायल भरथना : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। ग्राम लालपुरा निवासी सुशील पुत्र रूप सिंह ने बताया कि वह अपने साथी विकास के साथ जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर संतुलन बिगड़ने से पलट गया, जिससे दोनों घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना मोहल्ला श्रेष्ठ नगर की है, जहां पर ग्राम कुनेठा निवासी सुभाष पुत्र शालिगराम बाइक से जा रहे थे, तभी सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा कर घायल हो गए। वहीं तीसरी दुर्घटना बालूगंज में हुई, जहां बाइक फिसलने से कस्बा निवासी आकाश घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। ट्रेन दुर्घटना में घायल इटावा : फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत रामनगर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर सूरज कुमार शाह पुत्र राम अयोध्या निवासी भोजपुर बिहार घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी