अमन व हेमा बने वेस्ट यूपी की शान

जागरण संवाददाता, इटावा : मिक्स राइजर ग्रुप द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस वेस्ट यूपी 2018 का फा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:15 PM (IST)
अमन व हेमा बने वेस्ट यूपी की शान
अमन व हेमा बने वेस्ट यूपी की शान

जागरण संवाददाता, इटावा : मिक्स राइजर ग्रुप द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस वेस्ट यूपी 2018 का फाइनल शनिवार की रात्रि को आयोजित किया गया जिसमें अमन मिश्रा मिस्टर वेस्ट यूपी व हेमा गर्ग मिस वेस्ट यूपी 2018 बने। फाइनल का शुभारंभ मिस इंडिया 2018 सिमरन अरोरा, महिला थाना प्रभारी सुभद्रा वर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक ज्योति वर्मा, विरला शाक्य व ग्रुप के संस्थापक संजय आनंद व डायरेक्टर सत्यम कुलश्रेष्ठ ने किया।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, बैंड ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पांच राउंड आयोजित किए गए थे जिसके बाद फाइनल परिणाम घोषित किए गए। अमन मिश्रा मिस्टर यूपी वेस्ट 2018 एवं आरब कश्यप प्रथम रनरअप, प्रलयराज द्वितीय रनरअप रहे। इसी प्रकार हेमा गर्ग मिस्ट वेस्ट यूपी 2018, प्रीति प्रथम रनरअप व पायल टंडन द्वितीय रनरअप रहीं। सब टाइटल भी प्रदान किए गए जिनमें इशिता मिस पापुलर, दीपक अग्निहोत्री मिस्टर पापुलर, शीतल भटनागर मिस गोर्जियस, प्रशांत यादव मिस्टर इंटेलीजेंट, शिवांगी जैन मिस इंटेलीजेंट, प्रलय राज व स्नेहा श्रीवास्तव को वेस्ट वॉक अवार्ड, राज अली को मिस्टर टेलेंटिड, रजत टंडन को मिस्टर ग्लेमरस, काव्या चतुर्वेदी को टेलेंटेड किड्स ऑफ दि ईयर, अराध्य को क्यूट किड ऑफ दि ईयर अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम की विशेष थीम बेटी है तो कल है रही जिसमें वर्षा चौहान को उत्कर्ष बेटी सम्मान दिया गया। बच्चों की मॉड¨लग में पूर्णिमा त्रिपाठी प्रथम, अर्जुन अग्निहोत्री द्वितीय, आन्या पोरवाल तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में मिस इंडिया 2018 सिमरन अरोरा, उभरते एक्टर मृत्युंजय ठाकुर, मिस ब्यूटीफुल इंडिया 2018 अन्वेषा शर्मा रहे। संयोजक सत्यम कुलश्रेष्ठ ने विजेताओं को विशेष कृष्णमोहन सम्मान प्रदान किया। उन्होंने बताया कि विजेताओं को आगामी मॉड¨लग प्रोजेक्ट में भी प्रमोट किया जाएगा जिससे इटावा का नाम आगे बढ़ता रहे। कार्यक्रम में कानपुर, आगरा, अलीगढ़, इटावा व औरैया के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। ग्रुप के सुधीर कुमार, मुदिता द्विवेदी, राहुल तिवारी, तृप्ती जैन, असित कुलश्रेष्ठ, हर्ष रावत, उत्कर्ष जैन, लवकुश ठाकुर, सागर चौहान, सुमित यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी