नोडल अधिकारी ने देखीं यूएमएस सैफई की व्यवस्थाएं

संवाद सहयोगी सैफई कोविड-19 की दूसरी लहर के मध्य अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के कोविड-19 न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:41 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने देखीं यूएमएस सैफई की व्यवस्थाएं
नोडल अधिकारी ने देखीं यूएमएस सैफई की व्यवस्थाएं

संवाद सहयोगी, सैफई : कोविड-19 की दूसरी लहर के मध्य अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के कोविड-19 नोडल अधिकारी हेमंत राव ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई का दौरा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के चिकित्सकों-अधिकारियों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ बैठक कर कोविड-19 इलाज एवं प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने कोविड-19 अस्पताल का वाह्य निरीक्षण कर फ्लू ओपीडी व विश्वविद्यालय के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत यादव, संकायाध्यक्ष डा. आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार, अपर चिकित्सा अधीक्षक कोविड-19 डॉ. अनिल शर्मा, विभागाध्यक्ष सर्जरी डा. एसपी सिंह, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा्, उपजिलाधिकारी सैफई हेम सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने गहनता से निरीक्षण के उपरांत बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की। सात-आठ जिलों से आ रहे हैं कोरोना संक्रमित अपर मुख्य सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी हेमंत राव ने बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति से कोविड-19 प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। विश्व विद्यालय में उपलब्ध कोविड-19 बेड, कोविड जांच, दवाएं, ऑक्सीजन एवं जरूरी उपकरण एवं पीपीई किट आदि पर संतोष व्यक्त करते हुए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर तथा कंट्रोल रूम की जानकारी ली। उनको बताया गया कि विश्वविद्यालय में आसपास के लगभग सात-आठ जिलों से कोविड संक्रमित मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें से अधिकांश बेहद गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सालयों से रेफर किये जाते हैं, इलाज हेतु जरूरी सभी दवाएं-ऑक्सीजन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। संक्रमित मरीजों के इलाज के साथ विश्वविद्यालय जरूरी इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रखे हुए है।

chat bot
आपका साथी