आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की फिर से मरम्मत का काम शुरू

संवादसूत्र, बरालोकपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की फिर से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:09 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की फिर से मरम्मत का काम शुरू
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की फिर से मरम्मत का काम शुरू

संवादसूत्र, बरालोकपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की फिर से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। एक्सप्रेस-वे में एक स्थान पर आई दरार की मरम्मत इन दिनों की जा रही है। थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 121 पर ग्राम बनी हरदू के पास एक्सप्रेस-वे की सड़क पर आई दरार की मरम्मत की जा रही है। यह दरार पांच मीटर लंबी व पांच फुट चौड़ी है। दरारों में चूना भरने के बाद डामरीकरण किया जा रहा है। इस कार्य में करीब एक दर्जन मजदूर लगे हुए हैं। एक्सप्रेस-वे पर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। एनसीसी कंपनी के अधिकारी भी लगातार कार्य की निगरानी कर रहे हैं। एक्सप्रेस-वे पर चौपुला से लखनऊ की तरफ हर दस किमी तक काम कराने के लिए कार्यदाई संस्था यूपीडा द्वारा मेठ रखे गये हैं जो आने वाली बरसात के लिए होने वाली दरारों पर निगरानी रखेंगे और पानी की निकासी, नालियों की मरम्मत व एक्सप्रेस-वे के ढलान पर पत्थर लगाना इत्यादि कार्य भी देखेंगे ताकि बारिश के मौसम में इस वर्ष जैसे हालात न पैदा हो सकें।

chat bot
आपका साथी