वृद्ध की हत्या कर शव धान के खेत में फेंका

फोटो नं. 37 38 संवाद सहयोगी भरथना भरथना-ऊसराहार मार्ग पर ग्राम सालिमपुर मोड़ सैयद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 07:55 PM (IST)
वृद्ध की हत्या कर शव धान के खेत में फेंका
वृद्ध की हत्या कर शव धान के खेत में फेंका

फोटो नं. 37, 38 संवाद सहयोगी, भरथना : भरथना-ऊसराहार मार्ग पर ग्राम सालिमपुर मोड़ सैयद बाबा की मजार के समीप धान के खेतों में वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट कर हत्या करके शव खेत में फेंका था। छोटे पुत्र ने खेत पर पहुंचकर मृतक की पहचान की। ग्राम मंगूपुरा निवासी विशनू सिंह ने बताया कि उनके 60 वर्षीय पिता वीरेंद्र सिंह उर्फ हाकिम सिंह पुत्र जसवंत सिंह और वह रविवार देर शाम खाना खाकर घर पर अलग-अलग चारपाई पर सो गए थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो पिता की चारपाई से पिता और बिस्तर दोनों गायब थे। तभी सालिमपुरा मोड़ सैयद मजार के समीप धान के खेत में एक वृद्ध व्यक्ति के शव पड़े होने की जानकारी मिली तो वह दौड़कर घटनास्थल की ओर पहुंचे लेकिन तब तक मौके पर पहुंची पुलिस उनके पिता के शव को लोडर से थाने में ले गई थी। जहां पर उन्होंने मृतक की पहचान अपने पिता के रूप में की। विशनू ने बताया कि पिता के शरीर व चेहरे पर कई चोट के निशान हैं। इससे साफ है कि अज्ञात लोगों द्वारा उनके पिता को घर से ले जाकर उनके साथ मारपीट कर हत्या कर शव को मजार के समीप धान के खेत में फेंक दिया है। विशनू ने बताया कि वह घर में सबसे छोटे हैं। बड़ा भाई विकास तथा चंद्रभान दिल्ली में रहकर अपने भरण पोषण करते हैं। तीन बहनें गुड्डी, सोनी व ज्योति हैं। वर्ष 2012 में पिता द्वारा अपनी जमीन बेचने से परेशान होकर मां ने खुदकुशी कर ली थी। विशनू ने बताया कि उनके पिता ने तीन-चार माह पहले नगला रनू निवासी एक व्यक्ति को अपनी जमीन बेची थी। लेकिन उनके पास खेती बेचने के बाद पैसे कहीं नजर नहीं आ रहे थे। विशनू ने बताया कि जब वह घर पर नहीं रहते थे तो अक्सर एक महिला पिता से मिलने आया करती थी और उनके आने से पहले वह चली जाया करती थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी