शासन से आदेश मिलने के बाद आइटीआइ की जांच होगी

जागरण संवाददाता इटावा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शासनादेश के विरुद्ध अवैध धांधली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:02 AM (IST)
शासन से आदेश मिलने के बाद आइटीआइ की जांच होगी
शासन से आदेश मिलने के बाद आइटीआइ की जांच होगी

जागरण संवाददाता, इटावा : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शासनादेश के विरुद्ध अवैध धांधली करके प्रवेश कराकर रुपये लिए जाने के मामले में शासन ने जांच बैठा दी है। अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा एस राधा चौहान ने सीडीओ राजा गणपति आर को जांच के लिए नामित किया है।

हालांकि सीडीओ राजा गणपति आर ने बुधवार को बताया कि अभी उन्हें जांच के आदेश नहीं मिले हैं। उन्हें जानकारी मिली है कि जांच के लिए उन्हें नामित किया गया है। आदेश जैसे ही आएगा उसके बाद जांच प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बताया गया है कि राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य ने चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी की है। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसके अलावा जुलाई 2019 में प्रयोगात्मक परीक्षा बिना परीक्षक के कराए जाने का मामला भी सामने आया है। अभी वे आदेश का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानाचार्य एमके सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु वे उपलब्ध नहीं हुए। उनका मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा है।

chat bot
आपका साथी