अधिवक्ताओं ने किशोर न्यायालय संचालित किए जाने की मांग की

जागरण संवाददाता इटावा कमिश्नर डा. राजशेखर से डीबीए के महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह के ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:48 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने किशोर न्यायालय संचालित किए जाने की मांग की
अधिवक्ताओं ने किशोर न्यायालय संचालित किए जाने की मांग की

जागरण संवाददाता, इटावा : कमिश्नर डा. राजशेखर से डीबीए के महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। उसने न्याय व्यवस्था में सुधार हेतु एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में किशोर न्यायालय कचहरी प्रांगण में संचालित था जिससे अधिवक्ताओं को कार्य करने में आसानी थी परंतु अब किशोर न्यायालय को सरायएसर गांव के पास स्थापित कर दिया गया है जो कि काफी दूर है। इससे अधिवक्ताओं को असुविधा होती है। अधिवक्ताओं की असुविधा को देखते हुए इसे पुन: कचहरी प्रांगण में ही स्थापित किया जाए। डा. राजशेखर ने उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही कचहरी प्रांगण में स्थान मिलने पर इसकी स्थापना कर दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार वर्मा, मानवेंद्र सिंह चौहान, वीरपाल सिंह, राजेश वर्मा, नितिन तिवारी, सुशील चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी