मतांतरण के मामले में आरोपित को जेल भेजा

संवादसूत्र बकेवर मतांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित को जेल भेज दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:53 PM (IST)
मतांतरण के मामले में आरोपित को जेल भेजा
मतांतरण के मामले में आरोपित को जेल भेजा

संवादसूत्र, बकेवर : मतांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित को जेल भेज दिया गया। मामला बहेड़ा गांव के धीरज तिवारी के प्रार्थना पत्र पर बकेवर थाना पुलिस ने दर्ज किया था। आरोप है कि तुर्कपुर गांव में एक व्यक्ति का मतांतरण कराया गया था।

एसएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि मतांतरण के मामले को लेकर मिली शिकायत पर लखना के ईकरी तिराहा के पास से पुलिस ने आरोपित श्याम सुंदर निवासी हाल पता ग्राम कुनैठा थाना बकेवर को शनिवार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध जांच के बाद उत्तर प्रदेश मतांतरण अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया है। धर्मातंरण के मामले आरोपित व्यक्ति के नगला मिलक के पास बने गिरजाघर में जाकर प्रार्थना किए जाने की बात जांच में सही पायी गई है। मामले में एक संगठन से जुड़े धीरज तिवारी ने बताया कि आरोपित ने लवेदी क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुरा में किसी अशोक कुशवाहा का भी पूर्व में मतांतरण करा दिया था। इस संबंध में आरोपित ने ने कहा कि उसने अभी कोई मतांतरण नहीं कराया है। वह नगला मिलक के चर्च में प्रार्थना करने जाता है।

chat bot
आपका साथी