मानक के अनुसार समय से पूरे हों निर्माण कार्य :प्रभारी मंत्री

जागरण संवाददाता इटावा सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता मानक के अनुसार निर्धारित समयावधि में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:44 PM (IST)
मानक के अनुसार समय से पूरे हों निर्माण कार्य :प्रभारी मंत्री
मानक के अनुसार समय से पूरे हों निर्माण कार्य :प्रभारी मंत्री

जागरण संवाददाता, इटावा : सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता मानक के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूरे किये जाएं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह निर्देश जनपद के प्रभारी एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सुमेर सिंह किले के वन विभाग के अतिथि गृह में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि चंबल नदी में बढ़ते हुए जल स्तर को ध्यान में रखते हुए बाढ़ चौकियां स्थापित की जाएं। वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु एक दिन पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करा सकें। बैठक में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने की खराब प्रगति पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह बहुत ही चिताजनक है। इसके लिए टीमें गठित की जाएं और शिविर लगाये जाएं। जन आरोग्य योजना की प्रगति भी खराब पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों का जनप्रतिनिधियों से एसडीएम और खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में निरीक्षण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि रिबोर योग्य हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराया जाए, विद्युत आपूर्ति में सुधार जाया जाये, सरकारी विभागों से विद्युत बिल बकाया की धनराशि जमा कराई जाये, स्वयं सहायता समूह के गठन के लक्ष्य को पूरा किया, विद्युत दोष से खराब नलकूपों को ठीक कराया जाए, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो, कन्या सुमंगला योजना की प्रगति में सुधार हो। उन्होंने खाद की उपलब्धता की जानकारी की तो बताया गया कि खाद की जनपद में कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगामी अक्टूबर नवंबर हेतु अभी से खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि बुआई के समय किसानों को खाद की किल्लत न रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, डीआइओएस राजू राणा, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रवीण कुमार टिगल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी