कोरोनाकाल में उम्मीद की किरण बनी युवाओं की टीम

जासं इटावा कोविड महामारी के भयावह दौर में पीड़ितों के मदद के लिए सामाजिक जीवन में सकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:34 PM (IST)
कोरोनाकाल में उम्मीद की किरण बनी युवाओं की टीम
कोरोनाकाल में उम्मीद की किरण बनी युवाओं की टीम

जासं, इटावा : कोविड महामारी के भयावह दौर में पीड़ितों के मदद के लिए सामाजिक जीवन में सक्रिय संवेदनशील कुछ युवा आगे आए हैं। इन्होंने 'इटावा कोरोना हेल्प डेस्क टीम' नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाकर पीड़ितों तक हर संभव सहायता पहुंचाने का संकल्प लिया है। टीम ने पीड़ितों की पीड़ा प्रशासन व चिकित्सकों तक पहुंचाकर अस्पतालों में उन्हें बेड, वेंटिलेटर व ऑक्सीजन सिलिडर, रक्त व प्लाज्मा दान में सहयोग कर रही है। दूसरी ओर असहाय व्यक्तियों के घरों तक भोजन सामग्री भी पहुंचा रही है।

टीम में मयंक सिंह भदौरिया, मृत्युंजय चौधरी, दीपक तोमर, अनुज पुरोहित, वीर ठाकुर, अश्विनी मिश्रा, आदित्य त्रिपाठी, हिमांशु पोरवाल, अक्षय द्विवेदी, आकाश गुप्ता, अवनीश यादव, योगेंद्र पोरवाल, जीतू यादव एवं काव्य दुबे हैं। इस टीम से जुड़कर अनुज गौड़ प्रतिदिन पूरे जिले में 200 लोगों को निश्शुल्क भोजन मुहैया करवा रहे हैं। वह कम्युनिटी किचन कई जिलों में चला रहे हैं। जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. आशीष तिवारी एवं डॉ. सुयश भी इन युवाओं के नेक प्रयासों में हर संभव सहायता कर रहे हैं। टीम द्वारा लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी कराया गया है।

टीम के दावे के मुताबिक अब तक लगभग 1200 से ज्यादा पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों की विभिन्न प्रकार से मदद की जा चुकी है। टीम ने एक ऐसी सुसंगठित कार्यप्रणाली विकसित की है, जिसके तहत किसी एक सदस्य तक पहुंची मदद की गुहार पर पूरी टीम सक्रिय हो जाती है। जहां जिस क्षेत्र में भी सहायता की आवश्यकता होती है, वहां उस क्षेत्र के इस टीम के सदस्य तुरंत हर संभव सक्रिय सहायता करने के लिए प्रयासरत हो जाते हैं। टीम के सदस्यों ने आह्वान किया है कि समाज के सभी साम‌र्थ्यवान लोग पीड़ितों के सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं।

chat bot
आपका साथी