दाल-रोटी खाओ पर महंगाई का ग्रहण

जागरण संवाददाता इटावा दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ वाले तराने को अब महंगाई की नजर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:58 AM (IST)
दाल-रोटी खाओ पर महंगाई का ग्रहण
दाल-रोटी खाओ पर महंगाई का ग्रहण

जागरण संवाददाता, इटावा : दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ वाले तराने को अब महंगाई की नजर लग गई है। एक माह पहले अरहर की दाल 90 से 95 रुपया किलो थी, आज वह 120 रुपया किलो बिक रही है। इसी प्रकार प्याज 10 से 15 रुपया किलो था, अब 50 से 60 रुपया किलो के भाव बिक रहा है। सरकार द्वारा महंगाई पर नियंत्रण न लगाने से भोजन की थाली से सब्जी व दाल भी दूर होती जा रही है। सब्जी और दालों पर महंगाई बढ़ने से गरीब व मध्य वर्गीय परिवार दाल रोटी खाने को तरसने लगे हैं। प्याज के तड़के बिना दाल भी बेस्वाद हो गई है। पुराना आलू का भाव 40 रुपये किलो चल रहा है। अशोक नगर निवासी प्रेम किशोर, रामदयाल व दिलीप कुमार बताते हैं कि दालों की महंगाई का यह असर हुआ कि अब तो तीज त्योहार पर ही प्याज का तड़का लग पा रहा है। कोरोना काल में जहां डाक्टर पौष्टिक चीजें खाने पर जोर दे रहे हैं वहीं महंगाई के इस दौर में दो वक्त सब्जी और दालें भी थाली से गायब हो चली हैं। दालों के भाव -- गत माह-- वर्तमान में अरहर---- 90 से 95 रुपया -- 120-130

उड़द -- 90 से 100 रुपया- 125-130 मूंग -- 65 से 70---------- 75-80

चना ------ 50 से 60 ------- 55 से 60 मसूर ------- 52 से 58 ---------- 70 से 75

chat bot
आपका साथी