ऊसराहार में मिला एक डेंगू का मरीज

संवादसूत्र ऊसराहार कस्बे में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते तीन दिन से लग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:47 PM (IST)
ऊसराहार में मिला एक डेंगू का मरीज
ऊसराहार में मिला एक डेंगू का मरीज

संवादसूत्र, ऊसराहार : कस्बे में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते तीन दिन से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। लैब टैक्नीशियन धर्मवीर व काउंसलर आशीष त्रिपाठी ने 25 लोगों की डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड की जांच की जिसमें बंटू तिवारी निवासी भरथना मार्ग ऊसराहार मे डेंगू के लक्षण पाए गए। बंटू के घर में इस समय तीन लोग बीमार पड़े हुए हैं। पिछले एक माह से ऊसराहार में फैले इस डेंगू के प्रकोप से अभी भी एक दर्जन से अधिक मरीज दिल्ली और आगरा में भर्ती हैं। भरथना रोड निवासी नंदू वर्मा पिछले दस दिन से बीमार हैं। उन्हें पहले आगरा में भर्ती कराया गया, आराम न मिलने पर स्वजन ने अब उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया है। बताया जाता अब नंदू के पिता महेश वर्मा एवं उनकी पुत्री को बुखार आने से उन्हें भी भर्ती कराया गया है। शिवम तिवारी के घर में कुलदीप तिवारी, निशा देवी भी बुखार से पीड़ित हैं। तीन दिन पहले ही सौंथना गांव में एक तेरह वर्षीय बालक की मौत हो चुकी है। ऊसराहार-भरथना मार्ग निवासी सियाराम राठौर के पुत्र की बुधवार को अचानक तबियत खराब हो गई, तो वह पुत्र रिषभ को लेकर सरसईनावर सीएचसी पहुंचे। ऊसराहार-भरथना मार्ग पर मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को इसी रोड पर रहने वाले शिवम तिवारी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल व अन्य लोगों के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी ताखा को प्रार्थना पत्र देकर ऊसराहार-भरथना मार्ग पर नालियों में पानी भरा होने के कारण घर घर फैल रही बीमारी की जानकारी दी एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव से नाली के निर्माण और पानी निकासी की मांग करते हुए कहा मच्छरों के बढते प्रकोप को कम करने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए।

chat bot
आपका साथी