नल जल आपूर्ति से संतृप्त नहीं हो सके 790 विद्यालय

जासं इटावा आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अक्टूबर माह तक 790 विद्यालय नल जल आपूर्ति से संतृप्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:21 PM (IST)
नल जल आपूर्ति से संतृप्त नहीं हो सके 790 विद्यालय
नल जल आपूर्ति से संतृप्त नहीं हो सके 790 विद्यालय

जासं, इटावा : आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अक्टूबर माह तक 790 विद्यालय नल जल आपूर्ति से संतृप्त नहीं पाए गए थे, जिन्हें नवंबर तक संतृप्त किया जाना था। अभी तक नल जल आपूर्ति, विद्युतीकरण से संतृप्त न पाए जाने पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में संतृप्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।

कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एवं टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नगर के एक प्राथमिक विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाए जाने, नवीन विद्यालय प्रबंधन समिति गठन किए जाने, पाठ्य पुस्तकों के वितरण, मिड-डे-मील योजनांतर्गत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की विस्तृत सूचना बनाकर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों के भ्रमण की समीक्षा में पाया कि जिला स्तरीय टास्क, डीसी एमडीएम द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने समीक्षा में विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स के लक्षित 315 निरीक्षणों के सापेक्ष माह में मात्र दो निरीक्षण, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माह में 160 लक्ष्य के सापेक्ष 125 निरीक्षण पाए जाने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने दीक्षा एप पर अध्यापकों का पंजीकरण की समीक्षा में पाया कि 5805 शिक्षकों के सापेक्ष 5641 शिक्षकों का दीक्षा एप पर पंजीकरण किया गया है। इनके द्वारा बच्चों को ग्रुपों में एन्ड्रायड फोन के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास एन्ड्रायड फोन नहीं और न ही वह किसी ग्रुप से जुड़े हैं, ऐसे बच्चों को घर-घर जाकर कार्य दें। अभिभावकों से संपर्क करने हेतु प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों का रोस्टर बनाकर जारी किया जाए। अध्यापकों द्वारा विजिट किया जा रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण किया जाए और इसका क्रॉस वेरीफिकेशन कराया जाए। बैठक में सीडीओ राजा गणपति आर, बीएसए कल्पना सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रशांत कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी