जिले में 70 फीसद बिजली चोरी,वसूली में फिसड्डी

जागरण संवाददाता इटावा बिजली कार्यों की समीक्षा करते हुए कानपुर मंडल के मुख्य अभियंता शे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:52 PM (IST)
जिले में 70 फीसद बिजली चोरी,वसूली में फिसड्डी
जिले में 70 फीसद बिजली चोरी,वसूली में फिसड्डी

जागरण संवाददाता, इटावा : बिजली कार्यों की समीक्षा करते हुए कानपुर मंडल के मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने कहा कि राजस्व वसूली व बिजली चोरी रोकने में इटावा कानपुर मंडल में फिसड्डी है। इस समय बिजली चोरी 70 फीसद है, उसे 15 फीसद पर लाने के लिए अब बिजली चेारी वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।

सर्किल कार्यालय में जिले की समीक्षा करते हुए बघेल ने कहा कि जैसे भी हो राजस्व को बढ़ाना है। लॉकडाउन के दौरान जो वसूली प्रभावित हुई है उसे अब पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है।

8 टीमों का गठन करके बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ही सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता, अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार, पीएम प्रभाकर एसडीओ राहल यादव, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

बिजली चोरी वाले चिह्नित फीडर : शकुंतला नगर, छैराहा, पंजाबी कालोनी, विजय नगर, मानिकपुर मोड़, रानीबाग, देसरमऊ, मानिकपुर मोहन

chat bot
आपका साथी