49 पेटी शराब के साथ पकड़े गए तीन तस्कर

जासं इटावा क्राइम ब्रांच एवं इकदिल थाना पुलिस द्वारा 49 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दो कार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:10 PM (IST)
49 पेटी शराब के साथ पकड़े गए तीन तस्कर
49 पेटी शराब के साथ पकड़े गए तीन तस्कर

जासं, इटावा : क्राइम ब्रांच एवं इकदिल थाना पुलिस द्वारा 49 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दो कार बरामद कर अंतरराज्जीय गिरोह के तीन शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। 1,13,600 रुपये की नकदी सहित कुल शराब और कारों की बरामदगी के तौर अनुमानित कीमत 15.5 लाख रुपये आंकी गई है।

एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी सतीश चंद्र यादव एवं इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार की रात लॉकडाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी मानिकपुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्वालियर रोड पर अपना ढाबा के पास दो अलग-अलग कारों में तीन व्यक्ति अवैध शराब लाद रहे हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी हैं। इस पर संयुक्त पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक पिस्टल बरामद की गई। पास खड़ी कारों की तलाशी लेने पर नकदी व शराब बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए तस्करों में नितिन तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी निवासी मकान नं. 427 महोली की पौर नई कोतवाली जनपद मथुरा हाल पता मकान नं. 08 अनामिका कालोनी थाना ताजगंज आगरा, अजीत सिंह पुत्र मान सिंह, अभिषेक भदौरिया पुत्र राम अवतार सिंह निवासीगण अशोक नगर थाना फ्रेंड्स कालोनी हैं। इनके विरुद्ध आसपास के जनपदों के थानों में कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके बारे में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर बेचते हैं महंगी कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपितों ने बताया कि उनको पानीपत हरियाणा से एक व्यक्ति शराब बेचने आता है, जिसे वे सस्ते दामों में खरीदकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर महंगे दामों पर बेचकर अधिक लाभ कमाते हैं। पुलिस टीम द्वारा कारों के प्रपत्र मांगने पर आरोपित प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे, जिनके संबंध में पुलिस द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी करने पर कारों के नंबर प्लेट फर्जी पायी गयी, जिन्हें आरोपित अवैध शराब परिवहन के लिए उपयोग में लाते हैं।

chat bot
आपका साथी