मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 4,813 मरीजों ने उठाया लाभ

जागरण संवाददाता इटावा दूर दराज के मरीजों को ब्लाक मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय तक आने -जान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:07 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 4,813 मरीजों ने उठाया लाभ
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 4,813 मरीजों ने उठाया लाभ

जागरण संवाददाता, इटावा : दूर दराज के मरीजों को ब्लाक मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय तक आने -जाने की परेशानी को देखते हुए बीते तकरीबन 18 माह बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे मरीजों को एक ही छत के नीचे हर तरह की बीमारियों का उपचार मिला। 4813 मरीजों ने लाभ उठाया।

शहर के कांशीराम कालोनी में लगे आरोग्य मेले का सांसद प्रो. राम शंकर कठेरिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कोकपुरा पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मेले का शुभारंभ किया। यहां पर सीएमओ डा. भगवानदास, डा. सुशील कुमार व डा. अनूप कुमार रैपुरिया डा. बीएल संजय ने सदर विधायक का स्वागत किया। मेले में लगे हरी सब्जी के स्टाल से नसीहत लेकर गर्भवती महिलाओं को अनेक बीमारियों से बचने के लिए हरी सब्जी खाने की सलाह दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास ने बताया कि आरोग्य मेला में मरीजों को दवाएं दी गईं।

आरोग्य मेले में मिलीं सुविधाएं

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी जानकारी, संस्थागत प्रसव के लिए जागरूकता, नवजात शिशु सुरक्षा परामर्श, डायरिया, निमोनिया, मलेरिया, डेंगू व टीबी से बचाव की जानकारी दी गई।

कोकपुरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे 75 वर्षीय प्रेम शंकर निवासी यशोदा नगर ने कहा कि सरकार का यह प्रयास बेहतर है। यहां घर के सभी सदस्य इलाज ले सकते हैं। नोडल अधिकारी डा. शिव चरन ने बताया कि मेला में 4813 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। इसमें बच्चे 656, त्वचा रोगी 573 तथा बुखार के 480 मरीज थे। मेलों में 588 लोगों की कोविड जांच की गई, वहीं 155 आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए गए।

chat bot
आपका साथी