12611 उपभोक्ताओं पर बिजली का 37 करोड़ 89 लाख बकाया

जागरण संवाददाता इटावा इस समय बिजली विभाग बकायादारी को लेकर हलकान है। अधीक्षण अभियंता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:30 PM (IST)
12611 उपभोक्ताओं पर बिजली का 37 करोड़ 89 लाख बकाया
12611 उपभोक्ताओं पर बिजली का 37 करोड़ 89 लाख बकाया

जागरण संवाददाता, इटावा : इस समय बिजली विभाग बकायादारी को लेकर हलकान है। अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस समय जिले के 12611 उपभोक्ताओं पर 37 करोड़ 89 लाख 9 हजार से अधिक की बकायेदारी निकल रही है। इसको लेकर जहां बकायेदारों को नोटिस दिए गए हैं वहीं मौके पर ही कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि 9948 बकायेदारों पर 20139.70 लाख तथा 2663 बकायेदारों पर 17759.37 लाख की बकायेदारी है। पावर कारपोरेशन द्वारा अब इसकी वसूली के लिए गैर जनपद के अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं। बकायेदार जनहित को देखते हुए अपना सभी बकाया जमा कराके रसीद लेना न भूलें, ताकि जांच के दौरान बाहर के अधिकारियों को बकाया जमा का बिल दिखाकर कार्रवाई से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि जिस गति से बिजली चोरी की जा रही है वह किसी भी दशा में उचित नहीं है। जो जांच टीम आ रही है वह विजिलेंस टीम के साथ जांच करके बिजली चोरी पकडे़गी। सवा दो लाख वसूले, 25 कनेक्शन कटे संवादसूत्र, बकेवर : पावर कारपोरेशन के उपखंड अधिकारी भूप सिंह व अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह ने टीम के साथ लखना नगर के एक गेस्ट हाउस में उपभोक्ता शिविर लगाया। इसमें सात लाख 50 हजार रुपये के बकायादार 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि 09 नए उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्वीकृत किए गए। इसके अलावा एक उपभोक्ता की भार वृद्धि की गई। शिविर में बकायादारों से दो लाख 19 हजार 130 रुपये की वसूली की गई। नगर के कालिका मुहाल, गंज मुहाल, मान खां मुहाल, खेडा, बाईपास रोड पर घर-घर सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इससे बिजली चोरी करने वालों में खलबली मची रही।

chat bot
आपका साथी