मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3333 को मिला उपचार

जागरण संवाददाता इटावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के दूर-दराज रहने वाले लोगों को उपच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:41 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3333 को मिला उपचार
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3333 को मिला उपचार

जागरण संवाददाता, इटावा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के दूर-दराज रहने वाले लोगों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन हर रविवार को किया जाता है। इस मेले में 3333 मरीजों को उपचार दिया गया।

सीएम आरोग्य मेला के नोडल अधिकारी डॉ. सोहम गुप्ता ने बताया कि मेले में 1323 पुरुष मरीजों ने तथा 1305 महिला मरीजों ने उपचार लिया। आरोग्य मेला में 705 बच्चे भी लाभांवित हुए।

शासन के निर्देश पर जिले के 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले आयोजित किए गए जहां पर उम्मीद से बहुत कम 214 गोल्डन कार्ड बन सके तथा 818 ग्रामीणों की कोविड जांच की गई।

आरोग्य मेला में 714 मरीज त्वचा रोगी देखे गए जिसमें सबसे अधिक मरीज डॉ. महेश चंद्रा ने देखे। इस मेले में 91 डॉक्टरों के साथ 140 अन्य स्वास्थ्य कर्मी पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात किए गए थे। इस दौरान लीवर के 67 मरीज, फेफड़ा की बीमारी के 54, पेट की बीमारी के 87, डायविटीज के 611, टीवी के 39, खून की कमी के 21, ब्लड प्रेशर के 151 के साथ ही 53 कुपोषित बच्चों को उपचार दिया गया। आरोग्य मेला मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट में आते हैं।

संवाद सहयोगी, भरथना : ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथनौली, पालीखुर्द व बहारपुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली खुर्द में डॉ. सैफ खान, हथनौली में डॉ. रवि तथा बहारपुरा में डॉ. विनोद कुमार की देखरेख में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने पहुंचकर मुफ्त में दवाइयां प्राप्त की तथा परीक्षण भी कराया। यह मेला प्रत्येक रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी