219 ने दी कोरोना को मात, पालीखुर्द बना नया हॉट स्पॉट

जागरण संवाददाता इटावा शुक्रवार को जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा। 406 नए संक्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:37 PM (IST)
219 ने दी कोरोना को मात, पालीखुर्द बना नया हॉट स्पॉट
219 ने दी कोरोना को मात, पालीखुर्द बना नया हॉट स्पॉट

जागरण संवाददाता, इटावा : शुक्रवार को जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा। 406 नए संक्रमित पाए गए। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक की शेष बची हुई आरटीपीसीआर की पुरानी रिपोर्टें आ जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ गई। शुक्रवार को भरथना का पाली खुर्द नया हॉट स्पॉट बना। यहां पर एक साथ 42 संक्रमित पाए गए हैं। पूरे गांव की कॉन्टेक्ट ट्रेसिग कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सैफई भी संख्या के मुकाबले अव्वल बना हुआ है। मेडिकल यूनिवर्सिटी को मिलाकर 95 संक्रमित सैफई तहसील में पाए गए हैं। ताखा में 36, चकरनगर में चार, बसरेहर में 27, महेवा में 21, जसवंतनगर में 20, उदी में 14 व अन्य 19 संक्रमित पाए गए हैं। सराय ऐसर स्थित महिला शरणालय में तीन संवासिनी भी पॉजिटिव पाई गई हैं। जनपद में शुक्रवार को कुल संक्रमित 8381 हो गये जबकि एक्टिव केसों की संख्या 2067 हो गई है। अब तक 6505 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मड़ैया शिव नारायण के मेडिकल ऑफीसर डॉ. विकल दुबे, सैंपलिग टीमों के एलटी अजहर खान व विजय गुप्ता, एक्सरे टेक्नीशियन टीबी अस्पताल राहुल यादव भी संक्रमित पाए गए हैं। शहर में अशोक नगर, बृज बिहार, अड्डा जालिम, ट्रांजिट हास्टल, गली नंबर दो विजय नगर, आवास विकास कालोनी, बच्चा अस्पताल के पास, मोतीझील कालोनी, विशाल मेगा मार्ट, शांति कालोनी, आजाद नगर, सेंट मेरी इंटर कॉलेज, सिविल लाइन, पुरविया टोला, स्टेशन बजरिया आदि इलाकों में संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को 219 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि सात लोगों की मौत हो जाने की खबर है। इनमें बच्चा अस्पताल के पास रहने वाले 95 वर्षीय संक्रमित की एमसीएच विग में मौत हुई है जबकि जसवंतनगर के चांदनपुर में रहने वाले 30 वर्षीय युवक की जयपुर में मौत हुई है। जसवंतनगर के ही रहने वाले 45 वर्षीय अधेड़ की मौत घर पर हुई जबकि सैफई के 35 वर्षीय युवक की मौत भी घर पर हुई है। सहसों, चकरनगर की रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा की मौत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई है जबकि शाम को दो अन्य लोगों की मौत एमसीएच विग में हो गई।

chat bot
आपका साथी