नगला छोला में 17 बीघा फसल जली

संवाद सहयोगी भरथना ग्राम नगला छोला के समीप पकी खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:13 PM (IST)
नगला छोला में 17 बीघा फसल जली
नगला छोला में 17 बीघा फसल जली

संवाद सहयोगी, भरथना : ग्राम नगला छोला के समीप पकी खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से 17 बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

नगला छोला निवासी सुरेंद्र सिंह व मुलायम सिंह, ग्राम महमूदपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके खेत नगला छोला के समीप स्थित हैं। रविवार की दोपहर अचानक उनके खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धीरे-धीरे उनकी 17 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। संवादसूत्र, निवाड़ीकला : बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा निवाड़ीकला में दोपहर बिजली के तारों से गेहूं के खेत में आग लगने से करीब सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कस्बा निवासी सुरेंद्र दीक्षित के खेत से हाईटेंशन लाइन के तार गुजरे हैं उन्ही तारों से दोपहर करीब दो बजे चिगारी गिरने से उनके खेत में आग लग गयी और करीब एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। तेज हवा चलने के कारण पड़ोस के अशोक कुमार का 3 बीघा और रामप्रकाश सविता के 2 बीघा फसल भी आग की चपेट में आ गई। खेतों में आग की जानकारी होते ही मतदान में लगे ग्रामीणों से आनन फानन में आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी