163 नए मामले सामने आए, 143 स्वस्थ भी हुए

जागरण संवाददाता इटावा जनपद में बुधवार को 163 नए मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर मामले ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:39 PM (IST)
163 नए मामले सामने आए, 143 स्वस्थ भी हुए
163 नए मामले सामने आए, 143 स्वस्थ भी हुए

जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद में बुधवार को 163 नए मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल महाविद्यालय के डीन डॉ. सूरज कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं। दो लोगों की मौत भी हो गई। इनमें एक 50 साल का अधेड़ अबारी ब्लॉक बढ़पुरा का व 55 साल की महिला जसवंतनगर की शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। एनएचएम प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि बुधवार को 143 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कुल एक्टिव 1462 हो गये हैं। शहर में रणवीर नगर, अशोक नगर, शांती कालोनी, नुमाइश चौराहा, सराय दयानत, लक्ष्मण कालोनी, पुलिस लाइन्स, सिविल लाइन, फ्रेंड्स कालोनी, खड़कौली, पुरविया टोला, कटरा शमशेर खां, गांधीनगर, राजागंज, गोविद नगर, आनंद नगर, पक्काबाग, नायकपुरा सैफई, रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल यूपीयूएमएस, कृष्णा नगर नई मंडी, भतौरा जसवंतनगर, सराय चौरी भरथना, अर्जुन नगर पक्काबाग, महामई जसवंतनगर, कोकपुरा, एकता कालोनी, शक्ति मंदिर, मंडी रोड भरथना, नई बस्ती कोकपुरा, जिला जेल, यूनियन बैंक, विवेक बिहार कालोनी, कटरा साहब खां, सीएचसी सैफई, इंदिरा आवास कालोनी में संक्रमित मिले हैं। कुल 2546 सैंपल बुधवार को जांच के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजे गए हैं। संवाद सहयोगी, भरथना के अनुसार : सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित ने बताया कि नगर में सात नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो जाने पर कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत पालिका कर्मियों ने अपनी मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कराया। अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि पालिका टीम द्वारा नगर के वार्ड नंबर एक सभासद राजकुमारी की निगरानी में डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिग व पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों को जांच की गई। वहीं कोविड-19 प्रभारी रामजी भदौरिया ने बताया कि मुख्यालय से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में तीस से अधिक लोगों की कोरोना जांच की।

chat bot
आपका साथी