149 नए मामले सामने आए,136 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता इटावा सोमवार को पिछले 24 घंटे में 149 मामले सामने आए हैं। जनपद में अभी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:38 PM (IST)
149 नए मामले सामने आए,136 हुए स्वस्थ
149 नए मामले सामने आए,136 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को पिछले 24 घंटे में 149 मामले सामने आए हैं। जनपद में अभी भी 1593 एक्टिव केस हैं। जबकि सोमवार को 1580 सैंपल उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जांच के लिए भेजे गए। पांच लोगों की मृत्यु भी हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है। मरने वालों में एक महेवा, एक जसवंतनगर, एक चकरनगर, एक सैफई व एक शहरी क्षेत्र से शामिल हैं। कुल मृतकों को संख्या 241 हो गई है। सोमवार को 136 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आज भी ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित ज्यादा पाए गए। इनकी संख्या 97 थी जबकि शहरी क्षेत्र में 47 संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अन्य की संख्या पांच है। पाए गए संक्रमितों में बढ़पुरा के दो, महेवा के चार, लोहिया नगर बकेवर, झकोली, ब्रह्मानगर, लवेदी, पुरविया टोला, मनियामऊ, यादव नगर भरथना, केआर ग‌र्ल्स इंटर कालेज लखना, अशोक नगर इटावा, फ्रेंड्स कालोनी इटावा, नगला जवाहर बसरेहर, रणवीर नगर, कटरा फतेह महमूद खां, पुरा रैवाड़ी, रामनगर कालोनी, गंगा नगर रामलीला रोड, आवास विकास, जनता कालोनी, सिविल लाइन, सती मोहल्ला, पुरानी चौगुर्जी, विकास कालोनी, न्यू गांधी नगर, श्याम नगर, गली नंबर चार अशोक नगर, करमगंज, सीएचसी महेवा, परसौआ, लोकपुरा बसरेहर, यूपीयूएमएस सैफई, वैदपुरा, उदी मोड़, रामनगर, पक्का बाग, रेल मंडी जसवंतनगर, रिटौली, निवाड़ीकला बकेवर, बहादुरपुर, हैंवरा शामिल हैं। चार कोरोना संक्रमित पाए भरथना : नगर व देहात में कोरोना संक्रमित मरीजों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक महिला सहित चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. अमित दीक्षित ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नगर के मोहल्ला यादव नगर तथा मंडी समिति रोड पर एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए है। जिनके यहां पालिका द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। बढ़पुरा क्षेत्र में 15 संक्रमित मिले उदी : बढ़पुरा क्षेत्र में सोमवार को 15 संक्रमित पाये गये जबकि 38 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 140 बताई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विनोद शर्मा व फील्ड कर्मचारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि जांच में 15 लोग संक्रमित पाये गये हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है और दवा किट उपलब्ध कराई गई है जबकि तीन लोगों को एमसीएच विग में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को दवा दी जा रही है और लगातार जांच की जा रही है। लोग लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं।

chat bot
आपका साथी