जिला अस्पताल में 106 मरीज वायरल के पहुंचे

जागरण संवाददाता इटावा गुरुवार को जिला अस्पताल में वायरल बुखार के 106 मरीज पहुंचे जबकि प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:06 PM (IST)
जिला अस्पताल में 106 मरीज वायरल के पहुंचे
जिला अस्पताल में 106 मरीज वायरल के पहुंचे

जागरण संवाददाता, इटावा : गुरुवार को जिला अस्पताल में वायरल बुखार के 106 मरीज पहुंचे जबकि पांच मरीज डेंगू के पाए गए। डा. बीआर आंबेडकर जिला अस्पताल के मुख्य प्रभारी चिकित्साधीक्षक डा. अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि अब धीरे-धीरे वायरल बुखार पर तो अंकुश लगता जा रहा है लेकिन डेंगू पर नहीं।

उन्होंने बताया कि मुख्य रजिस्ट्रेशन काउंटर से 801 मरीज पंजीकृत हुए वही इमरजेंसी से 140 ने पर्चा खरीदा। वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ डा. पीके गुप्ता का कहना है कि ओपीडी में तकरीबन 70 बच्चे आये जिनको उपचार दिया गया। जिला अस्पताल की लैब में डेंगू के भय से तकरीबन 40 मरीज आए जिनमें पांच के नमूने संदिग्ध पाए गए। जो डेंगू के पांच मरीज मिले है उसकी जानकारी सीएमओ डा. भगवानदास को दे दी गई है। सीएमओ ने बताया कि शहर के जिस भाग से डेंगू के मरीज निकले हैं उनमें मच्छर रोधी अभियान चलाने के निर्देश नीरज दुबे व लक्ष्मीकांत पांडेय को दिये गये हैं।

chat bot
आपका साथी